- ठंड की शुरुआत में ही 4 से 29 घंटे तक लेट होने लगीं ट्रेंस

- एनटीईएस पर रनिंग स्टेटस भी समय से नहीं किया जा रहा अपडेट, कंफ्यूजन में छूट जा रही पैसेंजर्स की ट्रेन

GORAKHPUR: ठंड भले ही शुरू हो गई है, लेकिन कोहरा अभी कोई खास अधिक नहीं पड़ रहा। बावजूद इसके ट्रेंस की लेटलतीफी लोगों का सफर बदतर करने लगी है। हाल ये है कि अभी कोहरे ने रफ्तार भी नहीं पकड़ी है, लेकिन ट्रेंस की रफ्तार हद से ज्यादा सुस्त रड़ गई है। कई ट्रेंस तो 24 घंटे से अधिक लेट हो जा रही हैं। वहीं, एनटीईएस पर ट्रेंस के रनिंग स्टेटस अपडेशन में लापरवाही पैसेंजर्स की ये मुश्किल और बढ़ा दे रही है। रेलवे की वेबसाइट पर कई घंटों तक ट्रेंस का रनिंग स्टेटस अपडट ही नहीं किया जा रहा। जिससे कंफ्यूज हो कई लोग अपनी ट्रेन ही मिस कर दे रहे हैं। वहीं, ट्रेंस की टाइमिंग सुधारने के रेलवे प्रशासन के तमाम दावों के बीच गुरुवार को भी यहां आने वाली ट्रेंस 4 घंटे से लेकर 29 घंटे तक लेट रहीं।

बॉक्स

आउटर पर रोक भी करते हैं लेट

गोरखपुर से गुजरने वाली ट्रेंस के घंटों आउटर पर खड़े रहने स भी यहां के पैसेंजर्स को अक्सर मुसीबत उठानी पड़ती है। यहां कैंट और डोमिनगढ़ स्टेशन के पर बेवजह ट्रेंस को खड़ा कर लेट होने दिया जा रहा है। इस वजह से भी पैसेंजर्स को घंटों जंक्शन के प्लेटफॉ‌र्म्स पर इंतजार करना पड़ता है।

केस 1

तारामंडल एरिया के रहने वाले अमित ने पूरे परिवार के साथ गोरखपुर से जम्मूतवी के लिए 12585 अमरनाथ एक्सप्रेस से 30 अक्टूबर का टिकट कराया था। लेकिन यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1.45 बजे गोरखपुर जंक्शन से गई। इस बीच दो बार स्टेशन पहुंचे परिवार को ट्रेन का नया आगमन समय बताया गया। आखिर परेशान हो परिवार घर चला गया। इस बीच अमित लगातार एनटीईएस पर ट्रेन का रनिंग स्टेटस जानने की कोशिश करते रहे लेकिन वेबसाइट काम ही नहीं कर रही थी। अगले दिन भी वेबसाइट पर ट्रेन का सही स्टेटस पता नहीं चल सका। इस बीच स्टेशन पहुंचने पर लोगों को पता चला कि ट्रेन तो दोपहर में ही यहां से चली गई।

केस 2

इसी तरह शहर के विंध्यवासिनी नगर के रहने वाले अमन शंकर ने बुधवार को जलपाईगुड़ी जाने के लिए 15224 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का टिकट कराया था। लेकिन यह ट्रेन 29 घंटे लेट हो गई। अमन ने लगातार स्टेशन और रेलवे वेबसाइट पर ट्रेन का स्टेटस तो चेक किया। लेकिन सही स्टेटस नहीं मिलने की वजह से गुरुवार को उनकी ट्रेन छूट गई।

गुरुवार को यह ट्रेंस रहीं लेट

ट्रेन नंबर ट्रेन कितनी रही लेट

15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 13 घंटे

05553 सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस 29 घंटे

04403 बरौनी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 8 घंटे

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 6.30 घंटे

15224 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 29 घंटे

15211 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 8 घंटे

15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 7 घंटे

15064 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 8 घंटे

15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे

15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4.30 घंटे

15524 सरहसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 7 घंटे

12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 4 घंटे