बिजली कंपनियों की खैर नहीं

अब दिल्ली में लगातार कई घंटे कटौती या फिर बिना किसी पूर्व सूचना के अगर बिजली कटी तो बिजली कंपनियों की खैर नहीं है।  बिजली मंत्री सतेन्द्र जैन ने कल कांफ्रेंस कर कहा कि इसके लिए दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।  दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए डीआरसी को उन पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। जिससे अब अगर बिना सूचना के लोगों के घरों की बिजली काटी जाती है तो बिजली कंपनियों को हर घंटे के हिसाब से ग्राहकों को जुर्माना देना होगा। सूत्रों की मानें तो अब अगर 1 घंटे से ज्यादा बिना सूचना के बिजली कटी तो बिजली कंपनियां पहले दो घंटो के लिए 50 रुपये प्रति ग्राहक के हिसाब से देंगी।  इसके बाद हर घंटे के हिसाब से 100 रुपये जुर्माना भरेंगी।

जुर्माना बिल में होगा एडजस्ट

इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही और भी निर्देश दिए हैं।  डीआरसी को दिए निर्देश के मुताबिक अगर कटौती 10 घंटे से ज्यादा होती है तो 1000 रुपये के हिसाब से कंपनियों को जुर्माना भरना होगा।  इसके अलावा जुर्माना ग्राहको के बिल में ही एडजस्ट किया जाएगा।  हालांकि दिल्ली सरकार के इस कदम के पीछे माना जा रहा है कि सरकार इन दिनो दिल्ली वालों को खुश करने में लगी है क्योंकि हाल ही में बिजली की दरों में 6 फीसदी तक बढ़ोत्तरी से दिल्ली की जनता काफी परेशान हैं।  वहीं दिल्ली सरकार भी जनता को दरों को कम कराने की कोशिश करने का हवाला दे रही है, लेकिन फिलहाल कोई परिणाम सामने नहीं आ रहा है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk