सस्ती हो गई एयरपोर्ट मेट्रो

डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन का यात्री किराया सस्ता कर दिया गया है. इससे दिल्लीवासियों को एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर पड़ने वाले इलाकों जैसे द्वारका और धौलाकुआं से नई दिल्ली में पहुंचना आसान हो जाएगा. गौरतलब है कि इस लाइन पर अन्य लाइनों की अपेक्षा बहुत कम यात्री पाए गए हैं. इसलिए इस लाइन का किराया कम करने का फैसला किया गया.

कितना कम हुआ किराया

एयरपोर्ट मेट्रो पर यात्री किराए को 40 परसेंट तक कम कर दिया गया है. इस लाइन पर अभी तक सबसे कम किराया 30 रुपये था जो आने वाले शनिवार से 20 रुपये हो जाएगा. इसके साथ ही मैक्सिमम किराए को 180 रुपये से घटाकर 100 रुपये कर दिया गया है. रविवार को ट्रेवल करने वालों के लिए एक खास ऑफर है. इस ऑफर के तहत रविवार को मैक्सिमम किराया सिर्फ 60 रुपये लिया जाएगा. इसके साथ ही 30, 40 और 60 दिनों के मंथली पास के रेट्स में भी डिस्काउंट किया गया है. नई किराया दरें आने वाली 24 जुलाई से लागू हो जाएंगी.

डीएमआरसी ने कम किया किराया

इस लाइन को एक साल तक मैनेज करने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस लाइन पर ट्रेंस के चक्कर बढाने और किराया सस्ता करने का काम किया है. गौरतलब है कि यह लाइन यात्रियों की कमी से जूझ रही थी. हालांकि पिछले एक साल में करीब 30 परसेंट ट्रेवलर्स बढ़े हैं. इससे पहले इस लाइन को रिलायंस मैनेज कर रही थी जिसने किराए बढ़ा रखे थे और ट्रेनों के चक्कर काफी कम किए हुए थे. इस वजह से एयरपोर्ट लाइन घाटे में जा रही थी जिससे तंग आकर रिलायंस ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया और डीएमआरसी ने संभालना शुरू किया.

Business News inextlive from Business News Desk