सोमवार सुबह झमाझम बारिश ने दिल्ली  और आसपास के इलाकों में लोगों को भारी उमस से राहत दिलाई है। हालांकि, दफ्तर जा रहे दुपहिया वाहन चालकों को बारिश के चलते सड़क किनारे रुकना पड़ा। बारिश से कई जगह जाम लगने की भी सूचना है। हालांकि, स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं ने झमाझम बारिश का लुत्फ उठाया। ज्यादातर इलाकों में साढ़े दस बजे तक बारिश जारी है।

पिछले कई दिनों से तापमान में इजाफे के साथ उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश अब दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है। आज की बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है। बारिश की वजह से पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक इस मौसम के जारी रहने की संभावना है।

हालाकि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी, उमस व तेज धूप के कारण लोग पसीना-पसीना हो रहे थे। दोपहर के समय तो लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर हो पड़ रहा था। रविवार को दिनभर गर्मी व उमस के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय नगर के बाजार, सड़क व पार्क सुनसान दिखाई दिए। वहीं दोपहर के समय आसमान में छाए बादलों को देख किसानों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी, लेकिन बरसात न होने के से वे मायूस नजर आए। कृषि विज्ञान केंद्र के विज्ञानी रमेश वर्मा ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk