नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में गुरुद्वारा रोड पर सुबह तड़के होटल अर्पित पैलेस में आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने भीषण अग्निकांड का रूप ले लिया और चारो ओर सिर्फ धुंआ ही धुंआ ही दिखाई दे रहा था। इस दाैरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचपा पाक पहुंची पुलिस व फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाने के साथ ही होटल में फंसे लोगों को बाहर निकाला। राहत व बचाव कार्य जारी है। आग की चपेट में आए लोगों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये

इस अग्निकांड में एक बच्चे सहित अब तक करीब 17 लोग मारे गए हैं। वहीं राजधानी में हुए इस अग्निकांड को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  गहरा दुख जताया है। इसके साथ ही वह घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे और पीड़िताें का हाल जाना। इतना ही नहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस दाैरान दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ही नहीं ये सीएम भी बैठ चुके हैं धरने पर

National News inextlive from India News Desk