दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में 70-80 फीसद तक भ्रष्टाचार कम हुआ है. इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी का उदाहरण देते हुए बताया कि जब उनकी बेटी अपने लिए लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए संबंधित विभाग में गई तो उन्होंने पूरे कागजात की मांग की और जल्द काम करने के लिए पैसे के लेन-देने को सिरे से नकार दिया. केजरीवाल ने हंसकर कहा कि आखिर में जब अधिकारियों का पता चला कि लाइसेंस बनवाने पहुंची लड़की मुख्यमंत्री की बेटी है तब उन्होंने राहत की सांस ली कि आज तो बाल-बाल बच गए. केजरीवाल बुराड़ी के मुकंदपुर चौक स्थित डीजेबी ग्राउंड में आयोजित ऑटो संवाद कार्यक्रम में ऑटो चालकों की भीड़ को संबोधित कर रहे थे.

इस मौके पर उन्होंने ऑटो चालकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री ने ऑटो चालकों को लाभ पहुंचाते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया. इस दौरान परिवहन मंत्री गोपाल राय, विधायक संजीव झा, ऋतुराज झा, अखिलेश त्रिपाठी, पवन शर्मा सहित परिवहन विभाग के अधिकारी संजय सक्सेना, आनंद तिवारी व कुलदीप सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के आखिर में विभिन्न क्षेत्रों से आए चालकों ने लिखित रूप से अपनी समस्याएं सौंपी.  

Arvind Kejriwal at Auto samwad

घोषणाएं
जीपीएस सिस्टम की मशीनें होंगी सस्ती.
लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 8वीं का प्रमाणपत्र जरूरी नहीं.
400 हाल्ट एंड गो स्टैंड का होगा निर्माण . इससे एक साथ खड़े हो सकेंगे पांच ऑटो.
घर वापसी का बोर्ड.
जब्ती और चालान का अधिकार परिवहन विभाग के पास.
जनता के लिए ऑटो हेल्पलाइन 42400400 को जारी किया गया है. इसकी मदद से रिफ्यूजल और ओवर चार्जिग की शिकायत और उस पर कार्रवाई होगी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk