मुख्यमंत्री ने पेश किया योजना का खाका

मुख्यमंत्री अरविन्द्र केजरीवाल ने आज ऑड ईवन फॉर्मूले का खाका पेश किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूले का ब्लूप्रिंट जारी कर किया जिसका लक्ष्य दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण्ा के स्तर को रोक कर आवो हवा को जहरीला होने से बचाना है। केजरीवाल ने कहा कि 1 से 15 जनवरी तक दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला लागू किया गया

है। 15 जनवरी के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑड तारीख को ऑड और ईवन तारीख को ईवन नंबर की गाडि़यां चलेंगी। रविवार को ऑड ईवन का फर्मूला लागू नहीं होगा। इस नियम का उल्लंघन करने पर 2000 रूपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

पीएम सहित इनको मिलेगी छूट

केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रिय मंत्री, स्पीकर, राज्यपाल, उपराज्यपाल, लोकसभा राज्यसभा में विपक्ष के नेता, चीफ जस्टिस,सुप्रीम कोर्ट के जजों की गाडि़यों को इस नियम से छूट मिलेगी। मेडिकल इमरजेंसी, फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाडि़यों पर यह नियम लागू नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों की गाडि़यों पर भी ऑड ईवन का फार्मूला लागू किया जाएगा। एनसीआर की गाडि़यों पर भी ऑड ईवन का फार्मूला लागू होगा। ट्रैक्टर और मालवाहक गाडि़यों पर भी यह नियम लागू किया गया है।

सुबह 8 से शाम 8 तक होगी निगरानी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ऑड ईवन का फार्मूला सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ही लागू रहेगा।  इस फॉर्मूले पर सोमवार को दिल्ली सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी। आम जनता के लिए वाहनों की कमी न हो इसलिए 10 हजार नए ऑटो परमिट जारी किए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी ऑड ईवन का फार्मूला लागू किया गया है। सरकार ने इस महत्वकांक्षी योजना में बाइकों को छूट प्रदान की है।

National News inextlive from India News Desk