नई दिल्ली (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली के फार्महाउस में एक फैशन डिजाइनर और उसके सहायक को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने गुरुवार को बताया इस घटना के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रीन पार्क के पास तुलसी क्रिएशन बुटीक चलाने वाली 53 वर्षीय माला लखानी को उनके घरेलू सहायक 50 वर्षीय बहादुर के साथ मृत पाया गया था। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस देवेंद्र आर्य ने बताया कि गुरुवार को माला और बहादुर का खून से लतपत मृत शरीर वसंत कुंज एन्क्लेव स्थित उनके घर पर पाया गया। दोनों पर कई बार चाकू से हमला किया गया था।

महँगी चीजें भी चुराईं
देवेंद्र आर्य ने अपने बयान में कहा कि यह घटना बुधवार देर शाम को हुई, पुलिस को इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह में मिली। उन्होंने बताया, 'हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें प्रमुख संदिग्ध राहुल अनवर भी शामिल है, जो माला के बुटीक में काम किया करता था।' अधिकारी ने कहा कि ये तीनों खुद चलकर पुलिस स्टेशन आये और सुबह 2.45 बजे अपने अपराध को कबूल किया। बता दें कि लखानी ने अपने घर में एक वर्कशॉप बनाई थी, जहाँ कपड़ों के काट-छाट और सिलाई का काम चलता था। आरोपी अनवर भी वहां दर्जी का काम करता था। आर्य ने कहा कि अनवर ने अपने सहयोगियों, रहमत और वसीम के साथ मर्डर की योजना बनाई। हत्या के बाद आरोपियों ने लखानी के घर में से कुछ महंगी चींजे चुराई और माला के ही कार से भाग निकले।

Crime News inextlive from Crime News Desk