देश की राजधानी दिल्ली में हाईकोर्ट के ठीक बाहर आज सुबह एक बम धमाका हो गया. इसमें लगभग 10 लोग मारे गए हैं और तीस बुरी तरह घायल हुए हैं. राजधानी में हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है.

delhi high court: 3 महीनों में दूसरा blast

घटना सुबह के 10 बजकर 10 मिनट की है. सूत्रों की मानें तो यह एक आतंकी घटना है जिसे काफी सोच समझ कर अंजाम दिया गया है. धमाका उस वक्त किया गया जब लोग कोर्ट में बड़ी संख्या में इकट्ठा होने लगते हैं. 

delhi high court: 3 महीनों में दूसरा blast

धमाका दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नम्बर पांच पर पार्किग में खडी एक कार में हुआ. ब्लास्ट की खबर फैलते ही हाईकोर्ट में अफरा-तफरी का महौल हो गया. पुलिस के मुताबिक इस ब्लास्ट मे लगभग 30 से अधिक लोग घायल हुये है. मरने वालों की वास्तविक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है.

delhi high court: 3 महीनों में दूसरा blast

delhi high court: 3 महीनों में दूसरा blast

पुलिस की मानें तो इस ब्लास्ट में 10 लोगों के मरने की आंशका है और 65 घायल हैं. घायलों में 30 की हालत गंभीर बताई जाती है. जिससे कि हताहतों की संख्या बढ सकती है. 

delhi high court: 3 महीनों में दूसरा blast

पिछले तीन महीनों में दिल्ली हाईकोर्ट में यह दूसरी घटना है. हाईकोर्ट पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह गेट नम्बर पांच पर ब्लास्ट हुआ. अचानक काफी तेज अवाज के साथ धमाका हुआ. यह ब्लास्ट 25 मई को गेट नंबर 3 पर हुये धमाके से काफी बड़ा था. घायलों को आरएमएल अस्पताल, सफरदरजंग व हाईकोर्ट के नजदीक अस्पतालों में ले जाया गया है. यह गेट मेन रोड पर है और इस वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है.

Helpline Numbers

Safdarganj Hospital -011-26707444

RML Hospital - 011-23744721, 011-23365525

National News inextlive from India News Desk