ब्लाक लेकर मनौरी आरओबी पर रखे गए गार्डर, 10 मालगाड़ी समेत पंद्रह ट्रेनें हुई लेट

ALLAHABAD@inext>co.in

ALLAHABAD: दल्ली-हावड़ा रूट पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिजों का निर्माण कुंभ मेला से पहले निर्धारित समय से पूरा करने के लिए रेलवे ने प्रक्रिया तेज कर दी है। निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर गार्डर रखा जा रहा है। मनौरी रेलवे स्टेशन के पास बन रहे आरओबी पर रविवार को तीन गार्डर रखने के बाद सोमवार को दो और गार्डर रखे गए। पांच गार्डर रखने का काम सोमवार को पूरा कर लिया गया।

सोमवार को दोपहर 2.55 से शाम 4.35 बजे तक दिल्ली-हावड़ा रूट पर मनौरी रेलवे स्टेशन के पास ब्लॉक लिया गया। ब्लॉक के दौरान 36-36 मीटर के दो गार्डर को रखा गया। तीन गार्डर रविवार को रखे गए। ब्लॉक के कारण डाउन लाइन पर आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, नंदन-कानन एक्सप्रेस, कालका मेल, सीमांचल एक्सप्रेस और तीन माल गाडि़यां प्रभावित हुई। वहीं अप लाइन में सात मालगाडि़यां प्रभावित हुई।

मनौरी रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर पांच गार्डर लांच करने का काम पूरा कर लिया गया है। अब कुछ दिनों बाद बेगमपुल आरओबी पर गार्डर रखा जाएगा।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल