नौचंदी और संगम पहले भी चलती थी लेट, अब भी चल रहीं

दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों के साथ प्रयागराज भी फिर हुई लेट

ALLAHABAD: दिल्ली-हावड़ा रूट की 60 से 70 प्रतिशत ट्रेनें पूरे साल निर्धारित समय से चार से पांच घंटे लेट चलती हैं। कभी-कभी तो ये आठ से दस घंटे तक लेट हो जाती हैं। इलाहाबाद से चलने वाली संगम और नौचंदी एक्सप्रेस का तो रिकार्ड रहा है कि ये कभी समय से नहीं चलीं। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ट्रेनों के टाइम को लेकर रेलवे हमेशा लापरवाह रहा है, हां ये जरूर है कि इस समय उसे फॉग और स्मॉग के रूप में एक बहाना मिल गया है।

10-15 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें

इस समय दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें 10 से 15 घंटे लेट चल रही हैं। इनमें इलाहाबाद से रवाना होने वाली और आने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। संगम और नौचंदी एक्सप्रेस ऐसी ट्रेनें हैं, जो हर मौसम में पिटती हैं। स्मॉग और कोहरे के समय में लेटलतीफी और बढ़ गई है। मंगलवार को प्रयागराज एक्सप्रेस समय से करीब चार घंटे देरी से इलाहाबाद पहुंची। सुबह की संगम और नौचंदी एक्सप्रेस शाम को इलाहाबाद पहुंची। इसका असर ये रहा कि ये दोनों ही ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से यहीं से रवाना हुई।

ये रहीं लेट चलने वाली ट्रेनें

12818 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस- 7 घंटा

14020 आनंद विहार-अगरतला सुंदरी एक्सप्रेस- 3 घंटा

12398 महाबोधी एक्सप्रेस- 16 घंटा

18101 टाटा मूरी एक्सप्रेस- 3 घंटा

12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस- 3 घंटा

12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस- 5 घंटा

12382 पूर्वा एक्सप्रेस- 16 घंटा

13008 तूफान एक्सप्रेस- 21 घंटा

14056 ब्रह्मापुत्र मेल- 5 घंटा

12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- 13 घंटा

12428 आनंद विहार रीवां एक्सप्रेस- 8 घंटा

12311 हावड़ा-कालका कालका मेल- 6 घ्ाटा

12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस- 18 घंटा

12404 जयपुर इलाहाबाद एक्सप्रेस- 8 घंटा

14164 मेरठ-इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस- 5 घंटा

14512 नौचंदी एक्सप्रेस- 5 घंटा

ट्रेनों की लेटलतीफी के और भी हैं कारण

- दिल्ली-हावड़ा रूट पर क्षमता से कई गुना अधिक है ट्रैफिक लोड

- दिल्ली-हावड़ा के बीच पर डे दौड़ती हैं 300 मेल-एक्सप्रेस व 200 से अधिक गुड्स ट्रेनें

- प्लेटफार्म खाली न होने से घंटों आउटर पर खड़ी रहती है ट्रेन

इस बार कोहरे का असर समय से पहले शुरू हो गया है, जिसकी वजह से ट्रेनें रफ्तार नहीं पकड़ पा रही हैं। फिर भी कोहरा छंटने पर टाइम कवर करने का आदेश दिया गया है। सामान्य दिनों में ट्रेनों के लेट होने के अलग-अलग कारण होते हैं।

अमित मालवीय, पीआरओ, एनसीआर, इलाहाबाद मंडल