विदेशी महिलाएं गिरफ्तार

अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारने गए दिल्ली के कानून मंत्री को भी पुलिस की बेरुखी का सामना करना पड़ा. बाद में दबाव बढ़ने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विदेशी महिलाओं समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया. कानून मंत्री द्वारा इस तरह छापेमारी करने को लेकर पुलिस ने सोमनाथ भारती पर कानून को अपना काम न करने देने का आरोप लगाया और वह इस मामले की शिकायत उपराज्यपाल से करेगी. वहीं, कानून मंत्री ने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है. बाद में आप समर्थकों ने मालवीय नगर थाने पर जमकर हंगामा किया.

सेक्स रैकेट और ड्रग्स का धंधा

सोमनाथ भारती अपनी इस छापेमारी के बाद फिर से विवादों में घिर गए हैं. मामला उनके विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले खिड़की एक्सटेंशन का है. कानून मंत्री ने दावा किया है कि स्थानीय लोग उनसे यहां एक फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट और ड्रग्स के धंधे की लगातार शिकायत कर रहे थे. इस धंधे में विदेशी नागरिक भी लिप्त हैं. स्थानीय निवासियों द्वारा बार-बार शिकायतें किए जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. बुधवार देर रात लगभग 12 बजे सोमनाथ भारती उस जगह पहुंचे और वहां पर संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद भी पुलिस 3-4 घंटे की देरी से वहां पहुंची. जिसपर पुलिस और कानून मंत्री के बीच काफी बहस हुई. मौके पर मीडिया भी मौजूद था, जिसे खुद कानून मंत्री ने बुलाया था.

कानून मंत्री की नहीं सुन रही पुलिस तो आम आदमी का क्या होगा

बाद में सोमनाथ भारती ने मीडिया को बताया कि सेक्स रैकेट और ड्रग्स के धंधे की जानकारी देने के बाद भी पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने से बच रही थी. सोमनाथ के अनुसार दिल्ली पुलिस जब कानून मंत्री की नहीं सुनती तो आम लोगों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगया कि मालवीय नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ विजय पाल वहां आए थे और बिना कोई कार्रवाई किए चले गए. इस पर दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही. इस बीच, इस विवाद से नाराज दिल्ली पुलिस 'आप' सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती की शिकायत उपराज्यपाल से करेगी. पुलिस का आरोप है कि कानून मंत्री हमें हमारा काम नहीं करने दे रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी के तरीके पर भी अंगुलियां उठाई हैं.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk