होंगी मुश्किलें आसान और बचेगा ट्रेवलिंग टाइम

इस नई सेवा के शुरू होने से दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों को काफी सहुलियत मिलेगी. इससे पहले नोयडा से आने वाले कम्युटर्स को वॉयलेट लाइन लेने के लिए तीन ट्रेनें बदलनी पड़ती थी. लेकिन इस नई सर्विस से यूजर्स आसानी से मंडी हाउस पर ही उतरकर बदरपुर, नोएडा, वैशाली या द्वारका की ओर जाने वाली ट्रेन पकड़ सकेंगे. इससे पहले कम्यूटर्स को केंद्रीय सचिवालय से मंडी हाउस तक पहुंचने के लिए राजीव चौक पर ट्रेन चेंज करनी पड़ती थी.

वेंकैया नायडू ने किया इनऑगरेशन

दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज का इनऑगरेशन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने किया. दिल्ली मेट्रो के इस तीसरे फेज की लम्बाई तीन किलोमीटर है. इस नए रूट में केंद्रीय सचिवालय से मंडी हाउस के बीच जनपथ स्टेशन है.

मई 2011 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट

दिल्ली मेट्रो के फेज थ्री को बनाने का प्रोजेक्ट मई 2011 में शुरू किया गया था. इस रुट को तीन महिने पहले यानी मार्च में इनऑगरेट होना था. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर राजीव चौक स्टेशन पर कम्यूटर्स की आवाजाही थोड़ी कम होगी. वर्तमान में राजीव चौक पर रोजाना पांच लाख कम्यूटर्स ट्रेवल करते हैं. इस फेज के खुलने से राजीव चौक पर एक लाख का लोड कम होगा. हालांकि इससे मंडी हाउस पर उतरने वाले ट्रेवलर्स में इजाफा होगा जहां पर अभी लगभग 13 हजार मुसाफिर रोज उतरते हैं.

National News inextlive from India News Desk