मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया

इससे पहले उसे हाई सिक्योरिटी के साथ पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। मनोज को दिल्ली से आई पुलिस की टीम ने फ्राइडे की देर रात ही मुजफ्फरपुर के पास स्थित उसके ससुराल करजा के चिकनौटा गांव से एसटीएफ और बिहार पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया था। मनोज की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिया गया। पुलिस ने मनोज का मेडिकल चेकअप भी करवाया, जिसके बाद उसे पटना लाया गया। पुलिस ने उसकी सिक्योरिटी का ख्याल रखते हुए उसे कई जगहों पर रखा। आखिरकार फ्लाइट के टाइम पर उसे एयरपोर्ट लाया गया।

इसकी इजाजत नहीं मिली

पहले पुलिस ने उसे अंदर के रास्ते से ही ले जाने के लिए एयरपोर्ट आथॉरिटी से बात की, पर सोर्सेज की मानें तो इसकी इजाजत नहीं मिली। बाद में उसे सामने वाले एक्जिट गेट से ही घुसाना पड़ा, तब वहां अफरातफरी मच गई। किसी तरह पुलिस की भारी संख्या और मीडिया के बीच उसे खींचकर एयरपोर्ट के अंदर घुसाया गया। इधर, डीजीपी अभयानंद ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस की टीम ने उसे रात करीब सवा बारह बजे गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट के आदेश के बाद उसे दिल्ली पुलिस साथ ले गई।

बिगड़ सकता था माहौल

मनोज को लेकर पुलिस परेशान थी, क्योंकि मुजफ्फरपुर से लेकर पटना तक के लोग उसकी करतूत को सुनकर पहले से ही उबल रहे थे। किसी तरह मुजफ्फरपुर से उसे बचाकर लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर भी काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। सिटी एसपी जयंतकांत को कुछ लोगों ने घेर लिया और रेपिस्ट को उनके हवाले करने की मांग करने लगे, जिसके बाद पुलिस और अलर्ट हो गई। आम आदमी पार्टी के कुछ मेम्बर्स एयरपोर्ट पर हंगामा और नारेबाजी करते रहे।