दिल्ली से ज्यादा दुष्कर्म

देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते रविवार को हाल ही में मीनाक्षी मर्डर केस को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया। जिससे कल सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस बस्सी अरविंद केजरीवाल के समक्ष पेश हुए। सूत्रों की मानें तो इस दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर अपनी पूरी तैयारी के साथ अरविंद केजरीवाल के सामने बैठे। जिससे जब मुख्मंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार तथा अन्य अपराधों की बढ़ती संख्या का मामला उठाया तो बस्सी ने उन्हें पूरे आकड़े के साथ जवाब दिया। उन्होंने सीएम केजरीवाल को देश की राजधानी और अमेरिका के टैक्सास के आंकड़े दिखाते हुए प्रूफ किया दिल्ली में ये घटनाएं काफी कम हैं। वहां दिल्ली से ज्यादा दुष्कर्म तथा अन्य आपराधिक घटनाओं के मामले सामने आते हैं।

रिमांड पर क्यों नहीं लिया

इतना ही नहीं इस दौरान मीनाक्षी मर्डर केस में भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने  इस मामले में क्षेत्र के एक युवक का वीडियो भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिखाया. जिसमें वह युवक साफ तौर पर कह रहा है कि मीनाक्षी से छेड़छाड़ नहीं हुई थी.इसके बाद मीनाक्षी हत्याकांड के आरोपियों को रिमांड पर क्यों नहीं लिया गया जैसे सवाल से उन्हें घेरने की कोशिश हुई। जिस पर बस्सी ने जवाब दिया कि पुलिस जहां उचित समझती है वहां रिमांड पर लेती है। सूत्रों की मानें तो इस दोरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल को इस बात से पूरी तरह से वाकिफ करा दिया है कि दिल्ली सरकार उनकी बॉस नहीं है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं भी है. सिर्फ इन्हीं मामलों में नहीं सीएम केजरीवाले के सभी सवालों का जवाब दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने काफी सख्त लहजे में दिया।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk