हर पल रखें पैनी नज
स्कूल प्रबंधन पाकिस्तान के स्कूल में हमले से भारत की चिंता भी बढ़ गई है. कल की घटना को देखते हुए माता पिता के दिमाग में भी एक शक सा पैदा हो गया है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी सभी डीसीपी को स्कूलों के प्रिंसिपल से बात कर मजबूत सुरक्षा करने को कहा है. इसके साथ स्कूल प्रबंधन और अभिवावकों से भी कहा है कि स्कूल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखे तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें. इसके साथ ही लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुरक्षा उपायों की जांच के लिए माक ड्रिल भी की गई.

गार्ड न करें लापरवाही
कल की घटना को देखते हुए दिल्ली कैंट और नई दिल्ली इलाके में पड़ने वाले आर्मी स्कूलों को लेकर पुलिस की ओर से खास एहतियात बरती जा रही है. इसके साथ ही सभी स्कूलों के गार्डों से भी कहा गया है कि वो अपनी ड्यूटी में बिल्कुल भी लापरवाही न करें. जिस वक्त स्कूल में बच्चे आएं और स्कूल की जब छुट्टी हो उस वक्त स्कूल के आसपास पीसीआर वैन मौजूद रहेगी. स्कूल में आने जाने वाले अनजान शख्स पर निगरानी रखें. स्कूल के गेट बंद रखे जाएं और जांच के बाद ही किसी को इंट्री करने दिया जाए.

देश को एलर्ट रहने की जरूरत
क्रिसमस, न्यू ईयर और आगामी गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आगमन को लेकर पूरे देश में विशेष तैयारियांचल रही हैं. ऐसे में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी कहा है कि कल पाक की घटना के बाद भारत एलर्ट रहने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को बंधक संकट के बाद पहले ही दिल्ली में मॉल जैसी सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वहीं अब पाक की घटना के बाद से स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि कल पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में एक-दो नहीं, बल्कि 132 बच्चों को मार डाला गया. इनके साथ एक अध्यापिका समेत स्कूल के नौ कर्मचारियों की भी नृशंस हत्या की गई.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk