कुछ महीनों पहले टोरंटो से शुरू हुए स्लटवाक प्रोटेस्ट में इंडिया में अपनी दस्तक दे दी है. भोपाल स्लटवाक के बाद दिल्ली भी 31 July को इसके लिये कमर कस चुकी है. देश की राजधानी में होने जा रही इस इवेंट की आर्गनाइजर उमंग सबरवाल इवेंट को पापुलर बनाने के लिये तमाम जगहों पर डिस्कशन्स और नुक्कड़ नाटक भी आर्गनाइज करा रही हैं.

delhi slutwalk on july,31

नुक्ड़ नाटक का एक सीन

 

स्लटवाक प्रोटेस्ट ने इतने कम समय में ही दुनिया भर में हंगामा खड़ा कर दिया है. अब यह प्रोटेस्ट देश की राजधानी में होने वाला है. इंडिया में इसको लोगों तक पहुंचाने के लिये बेशर्मीमोर्चा का नाम दिया गया . माना जा रहा है कि परेड़ में लड़कियां  यह जतायेंगी कि वे स्लट हैं और वे चाहती है कि उनका रेप हो. इस तरीके से स्लट परेड दिल्ली सरकार पर एक प्रेशर क्रिएट करने की कोशिश करेगी जहां पर औसतन हर 18 घंटे में एक लड़की का रेप हो जाता है और हर 14 घंटे पर 1 लडकी सेक्सुअली मालेस्ट की जाती है.

delhi slutwalk on july,31

स्लटवाक का रूट

इसी साल कनाडा से शुरु हुए इस प्रोटेस्ट की वजह टोरंटो के एक पुलिस अधिकारी का कमेंट बताया जा रहा है जिसमे उन्होने कहा था कि अगर ‘महिलाएँ पीड़ित होने से बचना चाहती हैं तो उन्हें प्रास्टीट्यूट के तरह कपड़े पहनने से बचना चाहिए.’ इसके अगेंस्ट कनाडा, अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में प्रोटेस्ट हुए हैं. इनका मोटिव है कि रेप या मालेस्टेशन के डर से आखिर कब तक महिलायें बिना अपने मन मुताबिक कपड़े पहन पाएँ.

National News inextlive from India News Desk