जडेजा ने चटकाए 5 विकेट
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा स्टार परफॉर्मर रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जडेजा ने टेंबा बावुमा (20), हाशिम अमला (3), फाफ डु प्लेसिस (0), एबी डी'विलियर्स (42) और इमरान ताहिर (0) को अपना शिकार बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एबी डी'विलियर्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। भारतीय टीम की पहली पारी 334 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डीन एल्गर (17) को उमेश यादव ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों झिलवाकर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया।इसके बाद उमेश यादव ने बेहतरीन गेंद पटकते हुए जेपी डुमिनी (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी के साथ उमेश ने अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट पूरे किए। डान विलास (11) को ईशांत शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने काइल एबॉट (4) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

रहाणे बने शतकवीर

इससे पहले अजिंक्य रहाणे (127) और रविचंद्रन अश्विन (56) की शानदार पारियों की बदौलत चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 334 रन पर सिमटी। काइल एबॉट ने ईशांत शर्मा (0) को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत की पारी समेटी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काइल एबॉट ने पांच और डान पीड्ट ने चार विकेट झटके। इमरान ताहिर ने एक विकेट लिया। अजिंक्य रहाणे (89) और रविचंद्रन अश्विन (6) ने दूसरे दिन भारत की पारी 7 विकेट पर 231 रन से आगे बढ़ाई। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज शुक्रवार को रहाणे-अश्विन की जोड़ी को मुश्किल में नहीं डाल सके। रहाणे-अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk