पहचान पत्र होगा अनिवार्य
डीटीसी के वरिष्ठ प्रबंधन आर.एस.मिनास ने बताया कि यह बस 36 घंटे में दिल्ली से काठमांडू पहुंच जायेगी. इसके अलावा हर 6 घंटे में इसका निर्धारित स्टॉप होगा, जहां यह बस रुकेगी. हालांकि मिनास ने यह भी बताया कि नेपाल जाने के लिये किसी पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है, लेकिन इस बस में सफर करने वाले पैसेंजर को एक आईडी प्रूफ लेकर चलना होगा. मिनास ने बताया कि इस सेवा के लिये प्राइवेट बस कंपनी की मदद ली जायेगी और इस सेवा को सुचारु रूप से संचालन में लाया जायेगा.

2300 रुपये प्रति व्यक्ति किराया

दिल्ली-काठमांडू वोल्वो बस में 2300 रुपये प्रति व्यक्ति किराया होगा तथा बच्चों के लिये यह किराया 1150 रुपये लगेगा. इसके अलावा यह बस दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम से चलेगी. वहीं इसका टिकट आपको स्टेडियम पर ही मिलेगा, लेकिन आप टिकट को ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं. दिल्ली से काठमांडू की दूरी करीब 1200 किमी है और इतनी दूरी तय करने में 32 से 36 घंटे लग सकते हैं.

क्या होगा रूट

अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल, गाजियाबाद, नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा बाईपास, इटावा, कानपुर, लखनऊ बाईपास, फैजाबाद, गोरखपुर, पीपी गंज, आनंद नंगर, सनौली बॉर्डर, बुटवाल, नारायण गढ़ से मुगलिग होते हुये काठमांडू पहुंचेगी. इस बस का संचालन दिल्ली परिवहन निगम करेगा. बस में पैसेंजर्स के लिये 39 सीटें होंगी और दो सीटें ड्राइवर के लिये होंगी. बस में कंडेक्टर नहीं होगा. यह सीधे दिल्ली से चलकर काठमांडू और काठमांडू से चलकर दिल्ली रुकेगी. हालांकि बस के माध्यम से किसी भी बीच के स्टॉप से कोई पैसेंजर नहीं लिया जोगया और न ही किसी पैसेंजर को बीच में उतारा जायेगा.   

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk