- भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप ंिसह ने लिखा पीएम, गर्वनर, सीएम और सीबीआई को पत्र

- यूपीपीएससी घोटाले का भी किया था भंडाफोड़, सीबीआई को भेजी गयी है जांच

LUCKNOW:

बाल विकास पुष्टाहार महकमे में 27 लाख फर्जी लाभार्थियों के मिलने का मामला गंभीर रुख अख्तियार करता जा रहा है। भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बाल विकास पुष्टाहार महकमे में चल रहे फर्जीवाड़े और 27 लाख फर्जी लाभार्थी मिलने के मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीबीआई के निदेशक को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा कि विभाग में कुछ कंपनियां सिंडीकेट बनाकर पुष्टाहार योजना का सैंकड़ों करोड़ रुपये लूट चुकी है। ध्यान रहे कि विभाग के सर्वे में 27 लाख फर्जी लाभार्थी मिलने का खुलासा 'दैनिक जागरण आईनेक्स्ट' ने किया था।

भर्ती घोटाले को लेकर चलाई थी मुहिम

मालूम हो कि देवेंद्र प्रताप सिंह ने पहले सपा से एमएलसी रहने के बावजूद यूपी पीएससी में चल रहे भर्ती घोटाले को लेकर सवाल उठाए थे और तत्कालीन अध्यक्ष अनिल यादव के खिलाफ जांच कराने की मांग की थी। इसके बाद वह भाजपा में आ गये और दोबारा चुनाव जीतकर एमएलसी बने। अब उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार महकमे में जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने पत्र में बताया कि अधिकारियों और कंपनियों की आपसी मिलीभगत से 27 लाख फर्जी लाभार्थियों को सालों तक कागजों पर पुष्टाहार की सप्लाई की गयी और सैंकड़ों करोड़ रुपये का भुगतान कर घोटाला अंजाम दिया। वहीं, ये कंपनियां बीते कई सालों से पुष्टाहार सप्लाई का काम कर रही हैं। जुलाई 2016 से इन कंपनियों को बिना मुख्यमंत्री की अनुमति के एक्सटेंशन दिया जाता रहा। ध्यान रहे कि हाल ही में छह माह का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी श्वेत पत्र में भी पुष्टाहार विभाग में बड़े पैमाने पर घपला होने की बात कही गयी थी।