उप्र पश्चिमी व्यापार संगठन की हुई बैठक, सीएम योगी से मांग करेंगे व्यापारी

Meerut। पश्चिमी उप्र में संसाधनों की बहुलता और व्यापारिक विस्तार की अपार संभावनाएं होने के बाद भी व्यापारी मूलभूत सुविधाओं को लेकर संघर्षरत है। पश्चिमी उप्र व्यापार मंडल लगातार व्यापारियों की इन समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग करता रहता है। पश्चिमी उप्र व्यापार संगठन की रविवार को बैठक की गई।

हाईकोर्ट बेंच की मांग

संगठन के अध्यक्ष आशू शर्मा ने बताया कि व्यापारियों के विकास के लिए उप्र अलग राज्य बनाने की मांग समेत हाईकोर्ट बेंच की स्थापना, छोटे व्यापारियों को 5 लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो, 10 लाख रुपए तक का कर्ज बिना गारंटी के मिले, गो उद्योग के लिए सस्ती दरों पर जमीन आदि की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी।

संरक्षक बने मैराजुददीन

इस दौरान पूर्व मंत्री मैराजुददीन अहमद को संगठन का संरक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में जिला संरक्षक सरदार मनजीत सिंह, मधु चौधरी, सुमेर सिंह, बंधु खां, पंकज शर्मा, राजीव भारद्वाज, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।