'मुझे छुड़ा लो पापा'
रवि की किडनैपिंग हुए 14 दिन बीत गए, पर अब तक पुलिस को कोई खास अचीवमेंट नहीं मिल पाया है। किडनैपर्स पहले रैंसम की राशि मांगने के लिए रवि के मौसा रंजन कुमार रंजन के मोबाइल पर कॉल करते थे, पर अब वे उसके पिता रमेश रजक के मोबाइल पर कॉल कर रहे हैं। किडनैपर्स बार-बार कॉल कर रमेश रजक से 20 लाख फिरौती की रकम रेडी रखने को कह रहे हैं। इस बीच, एक जुलाई की रात किडनैपर्स ने रवि से उसके पिता की बात करायी थी। उस समय रवि ने रोते-रोते पिता को जल्द से जल्द यहां से छुड़ाने को कहा। किडनैपर्स ने फिर दो जुलाई को अपराह्न में कॉल कर रुपया के बारे में पूछा।

'मेरा आदमी पिक कर लेगा'
किडनैपर्स ने उस समय रमेश रजक को बाइक से रुपया लेकर आने को कहा। जब उन्होंने बताया कि मेरे पास बाइक नहीं है, तब कहा गया कि आप रुपया लेकर निकलिए, मेरा आदमी आपको पिक कर लेगा। फिर कहा गया कि साढ़ू के यहां मारपीट हो जाने के कारण वे तीन जुलाई की मार्निंग आयेंगे, तब हम रुपया देंगे। इसके बाद किडनैपर्स का कोई कॉल नहीं आया। रवि के पिता की नींद उड़ गई है और वे अपने बेटे की रिहाई के लिए किडनैपर्स के कॉल का वेट कर रहे हैं।