खूब स्टडी की। पैरेंट के इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया। रिजल्ट तो अच्छा आना ही था। अब बारी है मॉम-डैड द्वारा किए गए प्रॉमिस को पूरा करने की। मतलब एग्जाम में अगर टॉप करोगे तो ब्रांडेड ड्रेस मिलेगा या फिर स्कूटी तो पक्की है।

अब तो दो इनाम
आईआईटी, सीबीएसई, आईसीएससी, जैक आदि बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं। जैक व सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट कुछ ही दिनों में निकलने वाला है। रिजल्ट में स्टूडेंट्स ने काफी अच्छे माक्र्स स्कोर किए हंै। कइयों ने तो टॉप कर अपने पेरेंट्स का नाम रौशन किया है.  स्टूडेंट्स ने अपने पेरेंट्स के सपनों को पूरा किया अब पैरेंट को अपना प्रॉमिस पूरा करना है।

कंपनियां दे रहीं है ऑफर
ज्यादातर बच्चे अपने पेरेंट्स से टू व्हीलर बाइक, सेलफोन, इलेक्ट्रोनिक गैजेट, लैपटॉप आदि की डिमांड कर रहें हंै। डिमांड को देखते हुए सिटी की मार्केट कई स्कीम और ऑफर लेकर आ रही है। साकची स्थित नारायणी इंटरप्राइजेज स्टूडेंट्स कार्निवाल स्कीम चला रही है। यहां लैपटॉप की खरीद पर स्पेशल गिफ्ट्स ऑफर दिए जा रहे हैं। टीवीएस स्कूटी गल्र्स को स्पेशल ऑफर दे रही है। यहां 10,11 व 12 के माक्र्सशीट दिखाने पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा।

टू व्हीलर और सेलफोन की है डिमांड
लडक़ों के बीच जहां करीजमा, पल्सर बाइक की डिमांड है वहीं गल्र्स कलर फूल स्कूटी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हंै। पैरेंट्स भी बच्चों के लिए व्हीकल की बुकिंग करवा रहे हैं। बिष्टुपुर स्थित जस्ट फॉर हर शोरुम के सेल्समेन पुरुषोत्तम का कहना है कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद एक दिन में 10 से 15 स्कूटी की सेल बढ़ी है। वहीं बिष्टुपुर स्थित यूनियन हीरो होंडा शोरुम के मैनेजर एसके दास का कहना है कि उनके यहां एक दिन में 20 से 25 बाइक की बिक्री हो जाती है। नारायणी इंटरप्राइजेज के सेल्समेन का कहना है कि उनके यहां इस समय एक दिन में 10 से 12 लैपटॉप सेल हो जाते हैं।

ये है ऑन डिमांड
पिंक स्कूटी
कुल बाइक
ब्लैक बेरी
आई फोन
लैप टॉप
पाल्म टॉप
रिस्ट वॉच
ब्रांडेड कलोथ
आई पॉड