- पूर्व सैनिक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

- बैरक-9 में रुपये लेनदेन की बात आई सामने

आगरा। शहर की जिला जेल में उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एक पूर्व फौजी ने जिला जेल में बंद होने के दौरान अपनी आपबीती और आंखों देखी कहानी बयां की। इसका वीडियो बनाकर वायरल किया। इस वीडियो के बाद जिला जेल की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जेल में की गई रुपये की डिमांड

तहसील खेरागढ़ के गांव कठुमरी निवासी पूर्व फौजी रामनाथ सिंह सिकरवार ने बताया कि आर्मी से लौटने के बाद सामाजिक मुद्दे और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना शुरू किया। उनके खिलाफ कई केस लगा दिए गए और जेल भी भेजा गया। उनसे बैरक नंबर-9 में बंदियों और जेल प्रशासन की ओर से रुपये की डिमांड की गई। उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने दूसरे बंदियों से रुपये लेने और झाड़ू से पिटाई का आरोप भी लगाया। इतना ही नहीं जेल अधीक्षक तक मामले की जानकारी होने का दावा किया। पूर्व सेना जवान सिकरवार ने जेल में आपबीती और पूरी कहानी का आठ मिनट 52 सेकेंड का वीडियो बनाया और उसे वायरल किया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।