-कुंभ मेला में अखाड़ों की तर्ज पर तीर्थ पुरोहितों को भी अनुदान देने की मांग

ALLAHABAD: संगम की रेती पर अगले वर्ष लगने जा रहे कुंभ मेला में तीर्थ पुरोहितों की उपेक्षा से प्रयागवाल सभा प्रयाग के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए हैं। सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल की ओर से लगातार शासन से अनुदान दिए जाने की मांग को लेकर पत्र लिखा गया लेकिन प्रयास सार्थक नहीं हुआ तो पुरोहितों को अखाड़ों की तर्ज पर पुरोहितों को भी मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है।

मेयर के अलावा भाजपा के पदाधिकारी भी पुरोहितों के समर्थन में आगे आएं हैं। भाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तो नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रतन दीक्षित ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तीर्थ पुरोहितों के यहां दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों के ठहराव के लिए उचित अनुदान देने की मांग की है।