PATNA: छात्रसंघ चुनाव की तिथि पर टालमटोल नहीं चलने देंगे। छात्र संघ चुनाव छात्रों के बीच लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात है। ये बातें आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने कही। वे छात्र संघ चुनाव पर आइसा संयोजन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ चुनाव संघर्ष के लिए आइसा अपनी दावेदारी पेश करेगा। मीटिंग के दौरान उन्होंने छात्र संघ चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता आइसा पटना यूनिवर्सिटी संयोजक रामजी यादव ने किया। ज्ञात हो पीयू में छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा को लेकर आइसा लगातार प्रदर्शन कर रही है। बैठक में यह तय किया गया कि साइंस कॉलेज में स्नातक में नियमित कक्षा चालू करवाने, लैब जैसे मुलभुत सुविधा बहाल करने के लिए 16 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा। सह संयोजक विकाश यादव, संयोजक चांद आकिब, राहुल, शुभम, हाकिम, राहुल रंजन मौजूद थे।