- डिप्टी सीएमई (प्लानिंग) ने डीजल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

- रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया था डेमू यूनिट का वर्ष 2015 में किया था इनॉग्रेशन

BAREILLY:

बरेली मंडल और आसपास के जिलों के लोगों के लिए अच्छी खबर है। खासतौर पर रेलवे के डेली पैसेंजर्स और स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। एनईआर इज्जतनगर डिवीजन में जल्द ही पैसेंजर्स ट्रेन की जगह डेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। जुलाई से डीजल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (डेमू) काम करने लगेगा। डेमू यूनिट बनाए जाने का काम जोरशोर से किया जा रहा है। इसके बाद डेमू ट्रेनें चलने लगेंगी। जिसकी रफ्तार पैसेंजर्स ट्रेनों के मुकाबले काफी अधिक होगी।

इन स्टेशन से चलेगी डेमू ट्रेन

रेलवे के मैकेनिकल इंजीनियर्स की मानें तो डेमू ट्रेन बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, बिजनौर, हल्द्वानी, लालकुआं और टनकपुर से चलेगी। इनकी रफ्तार पैसेंजर्स ट्रेनों से काफी ज्यादा होगी। ट्रेन की रफ्तार ट्रैक पर निर्भर रहती है।

समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश

गोरखपुर से आए डिप्टी सीएमई प्लानिंग अरविंद कुमार ने डेमू यूनिट का दो दिवसीय निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि डेमू ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को जुलाई से मिलनी शुरू हो जाए।

मई 2015 में हुआ था यूनिट का इनॉग्रेशन

सीबीगंज में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 26 मई 2015 को डेमू यूनिट का इनॉग्रेशन किया था। यूनिट तैयार होने में 37.69 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

डेमू की यह होगी खासियत

- ऑन बोर्ड डीजल इंजन वाला मल्टीपल यूनिट ट्रेन हैं।

- ट्रेन में करीब 10 कोच होंगे। जिसमें 2 मोटर, 8 पैसेंजर कोच।

- ट्रेन के एक कोच में 69 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

- ट्रेन में आरामदायक सीटों का इस्तेमाल किया जाएगा।

- पैसेंजर्स के सामान रखने के लिए रैक भी होंगे।

- 110 किमी। प्रति घंटे ट्रेन की अधिकतम स्पीड होगी।

- ट्रेन की ड्राइविंग पावर कार के पास महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए अलग कंपार्टमेंट्स होंगे।

- स्टेशन की जानकारी के लिए प्रत्येक कोच में एक डिस्प्ले बोर्ड लगा होगा।

- डेमू को अलग से इंजन या स्वचलित यंत्र की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि ट्रेन में ही इंजन मौजूद होता है।

- ट्रेन की एक खासियत यह है कि यह दोनों दिशाओं में चल सकती है।

डेमू यूनिट का निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द ही निर्माण पूरा होने जाने की उम्मीद हैं। जिसके बाद जुलाई से डेमू ट्रेनों के संचालन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर डिवीजन, एनईआर