नहीं सुनाई पड़ रही कौन बनेगा करोड़पति की आवाज

अमित जी के दीवानों की कमी नहीं है। रोज फिल्म नहीं सही तो 'कौन बनेगा करोड़पति' देख कर ही उन्हें याद कर लेते थे। मगर उनकी यह ख्वाहिश पिछले 20 दिन से अधूरी है। केबल नेटवर्क पर सोनी चैनल का पूरा पैकेज बंद होने से वे काफी परेशान हैं। वहीं बड़ों के साथ बच्चे भी काफी दुखी हैं, क्योंकि इस सीरियल से न सिर्फ उनका मनोरंजन होता था बल्कि जनरल नॉलेज भी बढ़ता था। वहीं क्राइम से जाना जाने वाला सिटी गोरखपुर भी अब कुछ अवेयर हो रहा था। भले ही उसे अवेयर करने का काम पुलिस या समाजसेवी नहीं बल्कि क्राइम पेट्रोल कर रहा था। जो विभिन्न स्टेट में हुई क्राइम को घटना को दिखा कर पब्लिक को अवेयर कर रहा था, बंद है। इससे पब्लिक इस सीरियल को काफी मिस कर रही है।

एक्स्ट्रा चार्ज ने खड़ा किया विवाद

यूपी के 80 परसेंट केबल नेटवर्क अब डेन कंपनी का हो चुका है। सिटी में भी डेन केबल नेटवर्क चल रहा है। सोर्सेज के मुताबिक सोनी अपने चैनल दिखाने का चार्ज बढ़ाने की डिमांड कर रहा है, जिसे डेन कंपनी मानने को तैयार नहीं है। इसी को लेकर विवाद चल रहा है और सोनी ने प्रसारण पर रोक लगा दी है। क्योंकि चार्ज बढ़ाने से केबल ऑपरेटर पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा मतलब वे पब्लिक पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल डेन कंपनी ने चार्ज न बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि उम्मीद है कि जल्द मामला सुलझ जाएगा और फिर से लोगों के घर चन्द्रमुखी चौटाला, पोपटलाल, जेठा लाल, मुकंदी बाबू, डॉ। हाथी, केबीसी और क्राइम पेट्रोल लौट आएंगे।

शाम को जेठा लाल और चन्द्रमुखी चौटाला को देख कर कुछ टेंशन कम होती थी। मन भी शांत होता था, मगर पिछले कुछ दिन से चैनल बंद होने से लग रहा है कि मानो टेंशन खत्म होने के बजाए बढ़ती जा रही है।

पंकज

दिनभर की थकान के बाद रात में डिनर के साथ कॉमेडी सीरियल देख कर इंटरटेनमेंट किया जाता था, मगर चैनल बंद होने से लगता है कि मानो डिनर के साथ कुछ कम रह गया है।

वसीम

पिछले कई दिन से केबल से सोनी का कंपलीट पैकेज गायब है। इस टाइम 80 परसेंट केबल डेन कंपनी के थ्रू ही चल रही है। सोनी और डेन कंपनी के बीच कुछ विवाद चल रहा है। इसी को लेकर सोनी ने सारे पैकेज बंद कर दिए है। सोनी कुछ रेट बढ़ाना चाहता है।

जयंद्र प्रताप सिंह, केबल ऑपरेटर