नहीं थम रहा सिलसिला, तीन और पेशेंट्स ने गंवायी जान

ALLAHABAD: डेंगू से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। अधिकारी हैं कि कागजी खानापूर्ति में व्यस्त हैं। इस बीच दीपावली के दौरान तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इनमें कीडगंज कृष्णनगर निवासी एसएस शर्मा के बेटे शतांशु (14), लालगोपालगंज निवासी मो। इकबाल (56) व मंगलवार को पूरामुफ्ती निवासी पवन शर्मा (36) का सिविल लाइंस स्थिति निजी चिकित्सालय में मौत हो गयी।

सौ के पार हुआ आंकड़ा

बता दें कि जिले में अब तक डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा सौ पार कर चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे झुठलाने में लगा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री को फैक्स भेजकर डेंगू के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करने वाले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधाकांत ओझा का कहना है कि शहर के निजी चिकित्सालयों में अभी भी 3426 के लगभग डेंगू पीडि़त भर्ती हैं, जबकि सरकारी चिकित्सालयों में बमुश्किल 20-30 मरीज भी नहीं मिलेंगे। इससे साबित होता है कि मरीजों को सरकारी हॉस्पिटल्स में उचित इलाज मुहैया नहीं कराया जा रहा है, जिससे वह प्राइवेट संस्थानों में पलायन को मजबूर हैं। बाढ़ पीडि़त क्षेत्र अशोकनगर, सलोरी, दारागंज, तेलियरगंज, फाफामऊ व अल्लापुर जैसे मुहल्लों में न फागिंग हुई न एंटीलार्वा का उचित छिड़काव किया गया, जिससे स्थिति निरंतर बिगड़ रही है। इसी क्रम में कृष्णनगर के पार्षद गणेश केसरवानी ने जिला प्रशासन से अपने क्षेत्र में उचित दवा का छिड़काव करने की मांग की है।