- मौसम सर्द, लेकिन नहीं थम रही डेंगू की रफ्तार

- दून में डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंची 1347 तक

DEHRADUN: राजधानी देहरादून में मौसम सर्द होने के बावजूद भी डेंगू का कहर बदस्तूर जारी है। बुधवार को दून में डेंगू के फिर तीन नए मामले सामने आए। दिवाली के बाद से अब तक दून में डेंगू के कुल मामलों की तादाद ब्9 तक पंहुच गई है। इसके साथ ही देहरादून में डेंगू पीडि़तों की संख्या क्फ्ब्7 पंहुच चुकी है।

कब रुकेगा डेंगू का प्रकोप

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले चार दिनों में डेंगू के ब्7 मामले सामने आए हैं। बुधवार को दून हॉस्पिटल से जारी रिपोर्ट में डेंगू के तीन मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें शिमला बाईपास, उत्तरकाशी और सहसपुर के मामले शामिल हैं। देहरादून में अब तक क्फ्ब्7 लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में अब तक क्फ्ब्7 पंहुच चुकी है। पूरे प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या क्90म् है। देहरादून के अलावा हरिद्वार से अब तक फ्म्भ्, पौड़ी से ख्8 और नैनीताल से क्म्म् है। यूपी से प्रदेश में 9भ् डेंगू के मरीज रैफर किए गए हैं।