दून के 10 मरीजों का अस्पतालों में चल रहा ईलाज

DEHRADUN : देहरादून में सामने आये डेंगू के मरीजों की संख्या फ्भ् हो गई है। हालांकि इनमें शहर के अब भी क्0 मरीज ही शामिल हैं। पिछले चार दिनों से स्वाइन फ्लू का कोई नया मरीज सामने न आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। इससे पहले लगातार स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ रहे थे।

अब तक देहरादून के अस्पतालों में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज हरिद्वार से आये हैं। ख्0 मरीज अकेले हरिद्वार के सामने आये हैं। देहरादून के क्0, चमोली और टिहरी के क्-क् और यूपी से फ् मरीज दून के अस्पतालों में पहुंचे हैं। अब तक कुल फ्99 सैंपल लिये गये हैं। क्फ्भ् मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

स्वाइन फ्लू से राहत

पिछले पांच दिनों से स्वाइन फ्लू का कोई नया मरीज सामने न आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। स्वाइन फ्लू के अब तक कुल 97 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें क्भ् की मौत हो चुकी है। इसके अलावा म्0 मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। फिलहाल भ्7 मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा ब्ब् मरीज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती हैं। म् मरीज मैक्स अस्पताल और ब् वैश्य अस्पताल में भर्ती हैं। दून अस्पताल, सिनर्जी अस्पताल और मिलिट्री हॉस्पिटल में एक-एक मरीजों को इलाज किया जा रहा है।