लगातार बढ़ते मरीजों से बढ़ी चिंता, रोग की रोकथाम में फेल हुआ स्वास्थ्य विभाग

ALLAHABAD: इस सीजन में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दो नए मरीज चिंहित हुए। इस तरह मरीजों की संख्या अब तक 39 पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक एमएलएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायलाजी लैब में जांच के लिए कुल 19 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से दो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

प्रशासन भी चिंतित

डेंगू के नए मरीजों में नाथ मलाका की 35 वर्षीय अंजना और कौशांबी निवासी 13 साल अंकुश यादव शामिल हैं। दोनों का इलाज अलग-अलग हॉस्पिटल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक डेंगू पर लगाम लगाने के सभी प्रयास विफल साबित हुए हैं। तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन भी चिंतित हो चला है। उधर, जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ। एएन मिश्रा ने बताया कि शहर के तमाम इलाकों में एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है।