KANPUR: बारिश शुरु होते ही डेंगू ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। अब तक शहर में आधा दर्जन से ज्यादा पेशेंट्स में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं गुरुवार को भी आधा दर्जन रोगी मिले जिसमें दो को डेंगू होने की पुष्टि हुई। जिन लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है उन्हें हैलट में भर्ती कराया गया है। जिसमें से एक आईजीजी पॉजिटिव है। वहीं साउथ सिटी में भी डेंगू के पांच संभावित रोगी मिले हैं। दबौली और बाबूपुरवा में मिले इन रोगियों को निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। सभी के शुरुआती लक्षण डेंगू के बताए जा रहे है। सभी का एलाइजा टेस्ट कराया गया है।

बदले लक्षणों के साथ डेंगू कर रहा अटैक

इस हफ्ते डेंगू के जितने भी मामले सामने आए हैं उसमें ज्यादातर में नार्मल डेंगू के लक्षण नहीं हैं। कई पेशेंट्स की रीड़ में भयंकर दर्द होने साथ ही शरीर में सूजन की भी प्रॉब्लम सामने आई है। इसके अलावा सिर में दर्द के साथ बेहोशी होने की बात सामने आ रही है।

वैसे यह होते डेंगू के लक्षण

-तेज बुखार आना

-शरीर में छोटे लाल चकत्ते,लाल दाने पड़ना

- दानों में खुजली होना

-बॉडी में पेन, ब्रेन बोन फीवर

-आंखों में दर्द

-प्लेटलेट्स काउंट गिरना

-नाक से खून आना, स्टूल में खून आना