लगातार बढ़ती जा रही है मरीजों की संख्या

ALLAHABAD: सैंपल जांच में डेंगू के तीन नए मरीज सामने आए हैं। इनमें दो मरीज अन्य जिलों व एक इलाहाबाद का है। रोग की पुष्टि एमएलएन मेडिकल कॉलेज की लैब की जांच में हुई है। जानकारी के मुताबिक कुल दस सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से कटहुल गौसपुर के रहने वाले विनय वर्मा (26म्) के सैंपल में डेंगू की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित रोगी के निवास व आसपास के इलाके में एंटी लार्वा स्प्रे की कार्रवाई कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा एक मरीज प्रतापगढ़ और एक मरीज जौनपुर जिले का बताया जा रहा है। बता दें कि मच्छरों के लगातार बढ़ते आतंक के चलते मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। खासकर शहर के अंदरुनी इलाकों में मरीजों की अधिकता चिंता का सबब बनी है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ध्यान नही दे रहा है।

डेंगू से बच्ची की मौत

स्वाइन फ्लू के बाद डेंगू ने एक बच्ची की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक कटघर निवासी महेशचंद्र की बेटी महिमा (8) डेंगू पीडि़त थी। इलाज के लिए उसे 18 अगस्त को सिविल लाइंस स्थित निजी चिकित्सालाय में भर्ती कराया गया, लेकिन सुधार नही होने पर मरीज को 21 अगस्त को पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार की भोर तीन बजे उसकी मौत हो गई। वहीं स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल में डेंगू पीडि़त फूलपुर निवासी विष्णु यादव (29), आइटीबीपी कठौला निवासी विनय वर्मा (26) व सीआरपीएफ कैंप फाफामऊ के सुनील सिंह यादव (28) का इलाज चल रहा है। जबकि नैनी के राजेश वर्मा (43), सुलेम सरांय की हर्षिता केसरी (39) व करेली निवासी मो। इस्लाम (52) में स्वाइन फ्लू का लक्षण पाया गया। इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।