- गुरुवार को डेंगू के 16 मामले फिर आए सामने

- लगातार बढ़ रहा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा

DEHRADUN: मौसम में ठंड का एहसास भले ही होने लगा हो लेकिन टाइगर का कहर थमता नहीं दिख रहा। हाल यह है कि टाइगर का कहर थमने के बजाय और बढ़ रहा है। डेंगू के मामलों में फिर इजाफा होने के कारण स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि अक्टूबर तक डेंगू पर काबू पा लिया जाएगा लेकिन अब यह कठिन लग रहा है। डेंगू के मामलों में कमी आने से नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली थी, लेकिन अब एक बार फिर डेंगू के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है, साफ है कि टाइगर दोबारा पावर में आ रहा है, जिसके लिए विभागों को फिर सतर्क होना होगा।

क्ख्क्भ् पहुंचा डेंगू का आंकड़ा

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में डेंगू के क्म् नए मरीज सामने आए हैं, इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिससे दून में डेंगू पीडि़तों की संख्या क्ख्क्भ् तक पहुंच गई है। गुरुवार को दून हॉस्पिटल की लैब में डेंगू के संभावित मरीजों के ख्7फ् सैंपल्स जांच के लिए आए, जिनमें से क्म् मरीजों का एलाइजा टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। जिन जगहों से मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं उनमें जोगीवाला, धर्मपुर, चुक्खुवाला, ईसी रोड, करनपुर, मोहनी रोड, राजपुर, नेहरू कॉलोनी, शिवलोक, रीठामंडी, टैगोर विला शामिल हैं।