डेंगू को लेकर सीएम हरीश रावत ने की समय-समय पर समीक्षा बैठक

- सीएम ने बस्तियों में खुद भी किया सफाई का काम

DEHRADUN: डेंगू को लेकर शासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समय-समय पर न केवल समीक्षा बैठकें कीं बल्कि लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया। इसके साथ ही उन्होंने बस्तियों में खुद सफाई का काम भी किया।

डेंगू के लिए लोगों को किया जागरूक

लोगों को डेंगू के कारणों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी संचालित किए गए। फॉगिंग के लिए प्रदेश के नगर निकायों के पास कुल क्8ख् फॉगिंग मशीनें उपलब्ध हैं जिनसे बड़े पैमाने पर निकाय क्षेत्रों में फॉगिंग की गई। इससे धीरे-धीरे डेंगू के मामलों में कमी देखने को मिली है। यदि आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो वास्तव में डेंगू की स्थिति को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति अधिक रही है। सामान्य वायरल में भी लोग डेंगू की जांच कराने के लिए अधिक तत्पर रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष ख्भ् अक्टूबर तक कुल फ्7क्ख्8 रोगियों के सैम्पल लिये गये। जिसमें केवल क्8ख्क् रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई। जो कुल संख्या का लगभग भ् प्रतिशत है।