शनिवार की सुबह पीएमसीएच इमरजेंसी में एडमिट हुए धनंजय ने शाम होते-होते दम तोड़ दिया। उधर, एडमिनिस्ट्रेशन इसको लेकर कई तरह के बयान देने में जुटा हुआ है। इस दौरान संडे को जब प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ दीपक कुमार पीएमसीएच पहुंचे, तो उन्होंने इस मामले पर एडमिनिस्ट्रेशन को जमकर फटकार लगायी.

अब 24 घंटे रहेंगे डॉक्टर्स
 
अब तक डेंगू सस्पेक्टेड को इधर-उधर रखा जा रहा था, पर अब ऐसा नहीं होगा। एडमिनिस्ट्रेशन अब इस तरह के सारे केसेज को एक साथ ही रखेगा और वहीं से इनका इलाज किया जाएगा। फिलहाल डेंगू वार्ड में डेंगू के नौ पेशेंट हैं। वहीं, हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन अन्य वार्डो में एडमिट पेशेंट की सूची जुटाने में लग गया है। गाईनी के ऊपर बने डेंगू वार्ड में अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम 24 आवर रहेगी, जो पेशेंट के ट्रीटमेंट से लेकर उसकी मॉनिटरिंग के लिए जवाबदेह होगा। वहीं, सिविल सर्जन ऑफिस में संडे को डेंगू के सात केस आए, जिनमें छह पटना के हैं। दो कंकड़बाग, एक बाढ़, एक सालिमपुर अहरा, एक कुम्हरार, एक मंझौली कल्याणपुर पटना और एक वेस्ट चंपारण का है। अब तक पटना में डेंगू का कुल 396 मामला सामने आया है।