प्राइवेट हॉस्पिटल की एलाइजा जांच में कंफर्म, डेंगू वार्ड में एडमिट

BAREILLY:

बरेली में डेंगू के डंक से गंभीर हालत में पहुंचे पहले मरीज का मामला उजागर हुआ है। प्रेमनगर के उदला जागीर निवासी वीरपाल उम्र 34 साल में डेंगू कंफर्म पाया गया है। वीरपाल को 6 दिन पहले बदन दर्द और तेज बुखार होने पर परिजनों ने नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही मरीज का एलाइजा टेस्ट किया गया। जिसमें डॉक्टर्स ने डेंगू होना बताया। इस पर परिजन ट्यूजडे को मरीज को लेकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे। हालांकि हॉस्पिटल में मरीज के लिए गए सैंपल के कार्ड टेस्ट में एंटीबॉडी एंटीजन टेस्ट कराया तो इसमें डेंगू निगेटिव पाया गया। लेकिन एहतियातन मरीज को इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बनाए गए डेंगू वार्ड में एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। मरीज के सैंपल की एलाइजा जांच कराई जाएगी।

----------------

डेंगू व जेई के 10 सैंपल

बरेली में डिप्थीरिया से मौत से मचे हड़कंप के बाद डेंगू व जेई ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। शाही में डिप्थीरिया का केस मिलने के अलावा कस्बे के ठाकुरद्वारा, सुभाषनगर, गांधीनगर और आजमनगर समेत कई इलाकों में सस्पेक्टेड फीवर ने भी बच्चों को अपनी चपेट में लिया है। वहीं लालपुर, सेहा, बशाबनपुर, शाही और प्रेमपुर समेत कई गांवों में बुखार का जबरदस्त प्रकोप है। बरेली शहर में ही निजी हॉस्पिटल्स की ओर से सीएमओ ऑफिस में सस्पेक्टेड डेंगू व जेई के 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें 7 डेंगू की जांच के लिए व 3 जेई की जांच के लिए भेजे गए हैं।

-----------------------