इलाहाबाद में 104 मरीजों की जांच में मिला डेंगू, कुल 452 सैंपलों की हुई जांच

ALLAHABAD: सीजन में डेंगू ने जिले में सेंचुरी मार दी है। बुधवार को आई मरीजों की जांच रिपोर्ट में छह नए मामले सामने आए। इनमें से पांच इलाहाबाद के और एक प्रतापगढ़ जिले का मरीज था। इस तरह से अब तक एमएलएन मेडिकल कॉलेज की लैब में कुल 452 सैंपल की जांच की गई है और इसमें 104 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चालीस मरीज इलाहाबाद के हैं और बाकी दूसरे जिलों से संबंधित हैं। बुधवार को जिन मरीजों में लक्षण पाए गए उनमें शाहगंज के सूर्य कुमार, हनुमानगंज के राजेश कुमार, तेलियरगंज के महबूब, फाफामऊ के गौतम तिवारी और अल्लापुर के धीरज शामिल रहे। सभी का इलाज अलग-अलग हॉस्पिटल में चल रहा है। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ। एएन मिश्रा ने बताया कि मरीजों के घर और आसपास के एरिया में एंटी लार्वा स्प्रे कराया जा रहा है।