सुविधा 24 आवर की दी जाएगी

25 बेड के इस वार्ड की खासियत है कि इसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम, नर्स और कंपाउंडर के साथ टेस्ट की भी व्यवस्था है। यह सुविधा 24 आवर की दी जाएगी। इनॉगरेशन के साथ सुपरिटेंडेंट डॉ। अमरकांत झा अमर ने बताया कि पीएमसीएच में डेंगू पेशेंट को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। उसके इलाज से लेकर टेस्ट तक की सारी सुविधा पूरी तरह से फ्री दिया जाएगा। दो-दिन दिनों में बेड की संख्या दुगुनी हो जाएगी। किट्स की कमी नहीं होगी।

हॉस्पीटल तक नहीं पहुंच पाई सुविधा

सरकारी अस्पतालों में अब तक कीट्स की व्यवस्था नहीं की गई है। सिविल सर्जन स्तर से कहा गया था कि हर अस्पताल में किट्स की व्यवस्था की जाएगी ताकि ऑन द स्पॉट डेंगू के लक्षणों का पता लगाया जा सके।

फीवर से बचने की है जरूरत

एडिस मच्छर के काटने से फीवर होता है। साथ-साथ बदन दर्द और सिर घूमने लगे तो फौरन जांच करवाएं। शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों में खासकर पीएमसीएच में इसकी सुविधा है।