- पांच जिलों में डेंगू के अधिक पेशेंट

- पटना के बाद नालंदा, मुजफ्फरपुर में भी बढ़ा प्रकोप

PATNA:बिहार में डेंगू का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राज्य भर में डेंगू पीडि़तों की संख्या 1097 थी जो रविवार को बढ़कर 1222 हो गई। प्रदेश के पांच जिले डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में रविवार की शाम तक कुल 885 मरीजों की पहचान हुई है। डेंगू प्रभावित जिलों में दूसरे पायदान पर सिवान जिला है। सिवान में 67 डेंगू पीडि़त पाए गए हैं। तीसरे पायदान पर नालंदा जिला है। यहां से अब तक 49 मरीज, वैशाली में 24 और मुजफ्फरपुर में 22 डेंगू पीडि़त सरकारी अस्पतालों में इलाज को पहुंचे हैं। शेष जिलों में एक-दो की संख्या में मरीज पाए गए हैं।

डेंगू के नए आंकड़े आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था करें। इधर विभाग ने नगर विकास एवं आवास विभाग को पांच जिलों के साथ ही अन्य जिलों में भी मच्छर मारने की दवा के छिड़काव के निर्देश दिए हैं।