- लिप पोजीशनिंग ऑपरेशन के जरिये उभरे मसूड़े को किया जा सकता है दुरुस्त

- BHU में चल रही डेंटल कॉन्फ्रेंस में दी गई ऑपरेशन की डिटेल

VARANASI:

हंसो और जी भर के हंसो। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो हंसना तो चाहते हैं लेकिन उभरे हुए मसूड़े की शर्मिदगी उनकी हंसी की चाहत पर ब्रेक लगा देती है। लेकिन अब ऐसे लोगों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब वे भी औरों की तरह दिल खोल के मुस्कुरा सकते हैं। यह सब पॉसिबल होगा महज दस मिनट के एक छोटे से ऑपरेशन से। ऑपरेशन के बाद उभरे हुए मसूड़े व्यवस्थित हो सकते हैं। यह होगा लिप री-पोजीशनिंग ऑपरेशन विधि के जरिये। बीएचयू के केएन उडप्पा ऑडिटोरियम में चल रही डेंटल कॉन्फ्रेंस में लखनऊ के सरदार पटेल दंत संस्थान में पेरियोडोंटोलॉजी एवं इंप्लांटोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो। केके गुप्ता ने इस विधि के बारे में शनिवार को विस्तार से बताया।

इलाज भी है किफायती

प्रो। गुप्ता ने बताया कि इस टेक्नीक के जरिये ऑपरेशन से कम समय के साथ-साथ जेब खर्च भी कम आता है। प्रो। गुप्ता इस विधि से ऑपरेशन करने वाले देश के पहले डॉक्टर हैं। कॉन्फ्रेंस में आये डॉ। राजीव वर्मा ने मनपंसद मुस्कान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल स्माइल टेक्नीक के जरिये कोई भी मनचाही मुस्कान पा सकता है। यह आपकी पसंद है कि आपको मधुबाला की मुस्कान पसंद है या फिर मीना कुमारी की। कार्यक्रम में प्रो। नीलम मित्तल ने स्टेम सेल से दांतों के इलाज पर चल रहे रिसर्च के बारे में बताया। कॉन्फ्रेंस में प्रो। टीपी चतुर्वेदी, डॉ। मुरारी शर्मा, डॉ। आलोक सिंह, डॉ। अदित, डॉ। अजीत परिहार, डॉ। राहुल अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।