RANCHI: रिम्स की डेंटल कॉलेज बिल्डिंग स्थित डेंटल काउंसिल ऑफिस में ही डेंटिस्ट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। बिना रजिस्ट्रेशन कोई भी डेंटिस्ट प्रैक्टिस नहीं कर पाएगा। अगर कोई डेंटिस्ट बिना रजिस्ट्रेशन के प्रैक्टिस करते पाया जाता है तो एक्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उसकी डिग्री को भी रद्द किया जा सकता है। सोमवार को डेंटल काउंसिल ऑफिस का उद्घाटन हेल्थ मिनिस्टर रामचंद्र चंद्रवंशी व प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ निधि खरे ने किया। बताया गया कि काउंसिल के ऑफिस में सारी जानकारियां अवेलेबल रहेंगी। मौके पर मुख्य रूप से रिम्स के डायरेक्टर डॉ। आरके श्रीवास्तव, काउंसिल के अध्यक्ष डॉ। कृष्ण कुमार, सेक्रेटरी डॉ। सुशील, डॉ। वीके भगत, डॉ। राजीव, डीएस डॉ। गोपाल श्रीवास्तव, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। पंकज गोयल समेत अन्य लोग मौजूद थे। बताते चलें कि डेंटल काउंसिल का गठन इसी साल हुआ है।

कैसे होगा काम, नहीं हैं सुविधाएं

आफिस में न तो प्रॉपर पानी की व्यवस्था है और न ही कागजात रखने की। इसके अलावा बैठने के लिए भी पर्याप्त संसाधन नहीं है। इसकी कंप्लेन मेंबर्स ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव से की। मेंबर्स ने यह भी कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्टर्स आएंगे तो उनके पेपर्स कहां रखे जाएंगे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी आफिस खुल गया है, व्यवस्था धीरे-धीरे हो जाएगी। साथ ही उन्होंने रिम्स के अधिकारियों को डेंटल काउंसिल के आफिस की व्यवस्था में सहयोग करने को कहा।