- बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डेंटल ओपीडी का हाल

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शायद ही कभी कोई व्यवस्था पटरी पर आ पाती हो। इस बार दिक्कत डेंटल ओपीडी में हुई है। यहां एक्स-रे प्लेट के अभाव में तीन माह से जांच ठप पड़ी हुई है। इसे लेकर कई बार मेडिकल कॉलेज प्रशासन से शिकायत की गई फिर भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन व्यवस्था ठीक कराने के लिए कुछ नहीं कर रहा। यहां के डेंटल ओपीडी में हर रोज 50 से 60 मरीज आते हैं। वर्तमान में यहां के एक्स-रे विभाग में प्लेट ना होने के चलते जांच ठप है और विभाग में ताला लटका हुआ है। इसके चलते यहां 21 रुपए में होने वाली जांच लोगों को बाहर के सेंटर्स पर 100 से 150 रुपए में करानी पड़ रही है।

वर्जन

विभाग की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई है। यदि ऐसी स्थिति है तो गलत है। जल्द से जल्द जांच शुरू करा दी जाएगी।

- डॉ। राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज