हल्की टक्कर मारती हुई

पुलिस के मुताबिक, दांतों के डॉक्टर पंकज नारंग पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में वह अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ रहते थे। कल देर रात घर के बाहर खड़े थे। इसी दारौन एक मोटरसाइकिल उन्हें हल्की टक्कर मारती हुई चली गई। बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक, इस बात पर डॉक्टर पंकज से उन लोगों से बहस भी हुई, जिसके बाद दोनों लोग अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर वहां से चले गए। पुलिस की माने तो दोनों नाबालिग थे। बताया जा रहा है कि भारत की बांग्लादेश पर शानदार जीत के जोश में डॉक्टर पंकज अपने आठ साल के बेटे के साथ घर की गैलरी में क्रिकेट खेलने लगे।अचानक बॉल वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवाल को लगी और वह इस बात से नाराज हो गया।

स्टिक और लोहे की रॉड

दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया। वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो डॉक्टर पंकज ने माफ़ी भी मांगी थी, लेकिन उन्होंने दोबारा अपने 10--15 साथियों के साथ आकर हमला बोल दिया। इनके अनुसार डॉ पंकज ने 100 नंबर पर कॉल भी किया था, लेकिन पुलिस के आने से पहले उनकी पिटाई कर दी गई थी। लोगों का कहा है कि दोनों नाबालिग थोड़ी देर बाद अपने दर्जन भर साथियों के साथ लौटे। इनके हाथों में हॉकी स्टिक और लोहे की रॉड थी। आते ही वह डॉक्टर पंकज नारंग पर टूट पड़े। इतनी बड़ी भीड़ के आगे बेबस डॉक्टर पिटते रहे। भीड़ उन्हें तब तक पीटती रही, जब तक बेहोश नहीं हो गए। हालांकि, डॉक्टर की चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए भी आए, लेकिन दोनों लोग अपने साथियों के साथ मददगारों पर भी टूट पड़े।

साथियों के साथ फरार

अन्य लोगों को भी पीटने के बाद दोनों साथियों के साथ फरार हो गए। कुछ देर बाद वहां जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी और डॉक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए। यहां पर डॉक्टरों ने पंकज नारंग को मृत घोषित कर दिया गया। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (पश्चिम) पुष्पेंद्र कुमार ने घटना की बाबत बताया कि इस घटना में हत्या, हत्या की कोशिश, अनाधिकार प्रवेश और दंगे का मामला दर्ज किया गया है। दो मोटरसाइकिल सवार आठ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह अपराध में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की तलाश में जुटी है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk