शिक्षा विभाग की टीम पहुंची जांच करने, डीसी को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

-कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दो महीने पहले छात्राओं को दिखाई गई थी मूवी

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : स्कूल में ए ग्रेड फिल्म। यह कैसे हो सकता है। मगर ऐसा हुआ है। शहर के कस्तूरबा विद्यालय में ए ग्रेड फिल्म 'एक पहेली लीला' दिखाई गई। हालांकि ये मामला दो माह पुराना है। मगर एक बार फिर इसने तूल पकड़ लिया है। विद्यालय में ए ग्रेड फिल्म की सीडी कैसे पहुंची और किसके आदेश पर बच्चों को दिखाई गई। यह बड़ा सवाल है और पूरा मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के गले नहीं उतर रहा है। पूरे मामले में कई ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं, जो कहीं न कहीं किसी साजिश के बारे में संकेत कर रहे हैं। हालांकि शनिवार को ए ग्रेड फिल्म दिखाने के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, एडीपीओ प्रकाश कुमार, एपीओ अखिलेश कुमार, कस्तूरबा प्रभारी बिंदू झा जांच करने पहुंचे। जांच के बाद अधिकारी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। जांच रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर को भेजनी है।

मामले पर उठ रहे कई सवाल

-17 मई 2015 को 'एक पहेली लीला' दिखाई गई थी। दो माह बाद अचानक मामला तूल क्यों पकड़ा।

2-बिना वार्डेन की अनुमति के कोई भी सामान विद्यालय में नहीं आता। ऐसे में सीडी कैसे आई।

3-लेखपाल, बीईओ साफ कह चुके हैं कि दो माह के दौरान कोई सीडी नहीं लाई गई। फिर सीडी कौन लेकर आया।

4-जब सीडी दिखाई गई तो वार्डेन दूसरी थी।

5-पूर्व वार्डेन को ए ग्रेड फिल्म की सीडी पहले क्यों नहीं मिली थी।