विभाग के तीन-तीन नोटिस भेजने के बाद भी नहीं किया बकाया भुगतान

विभाग ने कनेक्शन काट नए साल में की मास रेड अभियान की शुरुआत

Meerut। बिजली चोरों के खिलाफ अभियान से पहले विद्युत विभाग अपने बकायेदारों की बिजली गुल करने में जुट गया है। इस अभियान के तहत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने मेरठ क्षेत्र में 150 से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काट कर मास रेड अभियान की नए साल में शुरुआत की।

चार के खिलाफ एफआईआर

मास रेड अभियान के तहत विद्युत विभाग के पुराने बकाएदारों को चिंहित कर उनके खिलाफ कनेक्शन काटने का काम किया गया। इसके तहत जिन उपभोक्ताओं द्वारा तीन-तीन नोटिस भेजने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं किया गया, उनके कनेक्शन काटे गए। इस दौरान चार प्रकरणों में बिजली चोरी मिलने पर चार उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए मास रेड अभियान चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया है, वह जल्द से जल्द भुगतान करें।

आशुतोष निरंजन, एमडी पॉवर