i exclusive

06

महत्वपूर्ण कार्य कराने की जिम्मेदारी मिली थी पर्यटन विभाग को

04

काम शुरू हो गए हैं और समय से पूरा करने का दावा कर रहा विभाग

01

काम (कुंभ कलश) का बजट आने के बाद भी अभी तक टेंडर नहीं निकाला

01

काम (रोपवे) का प्रस्ताव अभी तक शासन से ही नहीं हुआ मंजूर

01

प्रतिशत प्रगति के साथ सीएम की मीटिंग में फेल हुआ था विभाग

बीते दिनों शहर में आए सीएम की कुंभ के कार्यो की मीटिंग में फेल हुआ था पर्यटन विभाग

-कुंभ को लेकर विभाग की ओर से कुंभ कलश, रोपवे सहित कुल पांच कार्यो की थी तैयारी

dhruva.shankar@inext.co.in

ALLAHABAD: कुंभ मेला के कार्यो में लगभग सभी विभागों ने अब तुफानी रफ्तार पकड़ ली है। लेकिन पर्यटन विभाग के कार्यो की स्पीड में कोई अंतर नहीं आया है। इसकी योजना रोप-वे अभी बजट के अभाव में ठप है तो दूसरी कुंभ कलश का बजट आने के बाद भी अभी टेंडर तक की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। शेष तीन कार्यो की स्पीड क्या होगी इसका अंदाजा आप स्वयं लगाते रहें। विभाग की स्पीड का ये हाल तब है जब अभी लगभग एक माह पहले सात अप्रैल को शहर में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ के कार्यो की समीक्षा बैठक ली तो उसमें एक पर्सेट प्रगति के साथ पर्यटन विभाग फेल घोषित हुआ था। तब सीएम ने विभागीय अधिकारियों को खरीखोटी सुनाने के साथ काम तेजी लाने का निर्देश भी दिया था। उन्होंने अन्य विभागों को अक्टूबर तक और पर्यटन विभाग को तीस सितम्बर तक ही सभी कार्य समाप्त करने की डेडलाइन निर्धारित की थी।

तो दो माह नहीं होगा कार्य

पर्यटन विभाग की ओर से जितने भी कार्य हो रहे हैं या शुरू होने वाले हैं, उन सबका नब्बे फीसदी कार्य जून महीने तक पूरा कर लेना होगा। क्योंकि जुलाई और अगस्त में बरसात के कारण कार्य ठप रहेगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव की मानें तो बारिश की वजह से दो महीने तक कार्य नहीं कराया जा सकता। उन्होंने दावा किया कि जून तक नब्बे फीसदी कार्य हर हाल में कर लिया जाएगा। फाइनल टच देने का काम सितम्बर में पूरा किया जाएगा।

जो कार्य हो रहे हैं

राही पर्यटक आवास गृह इलावर्त

लागत: 02 करोड़ रुपए

चौबीस कमरे, बार, कॉरीडोर का उच्चीकरण व लिफ्ट का निर्माण,

काम शुरू होने की डेट: 15 मार्च

कार्यदायी संस्था: ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, इलाहाबाद

श्रृंग्वेरपुर का जीर्णोद्धार

लागत: 28 करोड़ रुपए

मंदिर व घाटों का निर्माण, इंटरलॉकिंग सड़क एक किमी, पर्यटक सुविधा केन्द्र, सीसी टीवी, वाटर कूलर जैसे कार्य।

कार्यदायी संस्था: उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड

काम शुरू होने की डेट: 10 मार्च

त्रिवेणी दर्शन

लागत: 01 करोड़ रुपए।

त्रिवेणी दर्शन का जीर्णोद्धार और परिसर में लिफ्ट का निर्माण

कार्यदायी संस्था: ग्रामीण अभियंत्रण विभाग

हेलीपैड

लागत: 05 करोड़ रुपए

त्रिवेणी दर्शन के बगल में दो एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। टेंडर एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

काम खत्म करने की डेट: 30 सितम्बर।

यह काम अटक गए

कुंभ कलश

कुंभ कलश की तर्ज पर सौ फिट ऊंची इमारत अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प के बगल में बनाया जाना है। इसके लिए 283 करोड़ रुपए का बजट मंजूर हो गया है। इसके टेंडर व कार्य को लेकर अभी कोई योजना नहीं है।

रोप-वे का निर्माण

अरैल घाट से त्रिवेणी दर्शन के बीच रोप-वे का निर्माण किया जाना है। इसके लिए शासन को 90 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जिसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।

जैसे-जैसे बजट मिलता जा रहा है वैसे वैसे टेंडर निकालकर आगे की कार्य योजना को विस्तार दिया जा रहा है। रोप वे बनाने के लिए प्रस्ताव को अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। कुंभ कलश के निर्माण को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

-अनुपम श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी