आयुष विभाग ने तेजी से काम किया
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मन शांत रहेगा तो समाज का विकास तीव्र गति से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस शुरू किया गया है आज वह पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है। योग के माध्यम से युवाओं को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। वह शनिवार को पीडब्ल्यूडी के विश्वेश्वरैया सभागार में योग पखवाड़ा का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। डाॅक्टर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आयुष विभाग ने तेजी से काम किया है। जन-जन तक आयुष विधा को पहुंचाया गया है। योग संबंधित प्रतियोगिता, सेमिनार और पखवाड़ा के आयोजन से लोगों का ध्यान योग की तरफ  बढ़ा है।

पाठ्यक्रम में करेंगे शामिल
योग और आयुष विधा को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। स्कूलों में कक्षा एक से 11 तक के विद्यार्थियों को योग के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए उनके पाठ्यक्रम में योग शामिल किया जायेगा। शीघ्र ही प्रदेश में एक आयुष विश्वविद्यालय खोला जायेगा, जिसमें योग संबंधित विषय भी शामिल होंगे। वहीं आयुष मंत्री डाॅक्टर धर्म सिंह सैनी ने कहा कि लगातार योग करने से कोई बीमारी नहीं हो सकती है। आयुष सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि आने वाले वक्त में आयुष एप शुरू किया जायेगा, जिससे मरीज के इलाज में आसानी होगी और चिकित्सा सम्बन्धित सुविधाओं में पारदर्शिता आयेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संयुक्ता भाटिया ने की। उन्होने कहा कि लखनऊ के पार्कों में योगाभ्यासियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं भी उपलब्ध करायी जायेगीं।

इन्हें किया गया सम्मानित
प्रथम पुरस्कार सहारनपुर के मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी, डीएम आलोक कुमार पांडे, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को दिया गया जबकि द्वितीय पुरस्कार डीएम फिरोजाबाद एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को मिला। तृतीय पुरस्कार पर मुजफ्फरनगर ने कब्जा जमाया। इसके अलावा पांच जनपदों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया जिसमें बरेली, आगरा, हापुड़, सुल्तानपुर और महोबा हैं। इसके साथ ही तीन संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार पतंजलि योगपीठ, द्वितीय पुरस्कार प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय, तृतीय पुरस्कार देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री परिवार को प्रदान किया गया। वहीं राजभवन में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने पर सोबरन सिंह, मणि प्रसाद मिश्र, जेपी सिंह, डाॅक्टर शिव शंकर त्रिपाठी, डॉॅ. अब्दुल कवी, डाॅक्टर अशोक दीक्षित, डाॅक्टर बृजेश गुप्ता, डाॅक्टर अमरजीत यादव, डाॅक्टर अवधेश द्विवेदी, डाॅक्टर सुनील, डाॅक्टर सुबोध एवं अजय कुमार तिवारी को सम्मानित किया गया।

68 वर्ष के पीएम मोदी का योग स्टेमिना देख युवा भी चकराए

अन्तर्राष्ट्रीय योगा डे पर योग मय हुए बरेलियंस

National News inextlive from India News Desk