-डिप्टी सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

-पेमेंट बैंक से गांव की तस्वीर बदलने का दावा

<-डिप्टी सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

-पेमेंट बैंक से गांव की तस्वीर बदलने का दावा

GORAKHPUR: GORAKHPUR: देश के विकास की गति को गांवों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने जनधन खाते खोले, मुद्रा लोन योजना शुरू की। नोटबंदी व जीएसटी लागू की। इसी क्रम में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खोलने का ऐतिहासिक कदम भी उठाया जा रहा है। देश के गरीब, किसान, मजदूर व असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों तक इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सुविधाएं पहुंचाएगा। बैंक के माध्यम से कम साक्षर लोग भी कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस के बारे में जिस समय यह कहा जा रहा था कि अब उसकी प्रासंगिकता खत्म हो चुकी है और लोग पोस्टमैनों की छंटनी की बात कह रहे थे। ऐसे में सरकार की दूरदर्शिता से न केवल क्म्0 सालों का पोस्ट ऑफिस जवान हो रहा है, बल्कि पोस्टमैनों की नौकरी भी सुरक्षित की है। कहा कि दिसम्बर तक सरकार पूरे प्रदेश में ख्ब् घंटे बिजली उपलब्ध करवाने की योजना पर काम कर रही है।

नोटबंदी पर किया सरकार का बचाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नोटबंदी के बाद जारी किए गए कैश का 99.फ् फीसदी आ गया है। इससे नोटबंदी के फैसले पर हो रहे चौतरफा हमलों का सामना कर रही केन्द्र सरकार का बचाव करते हुए डिप्टी सीएम ने नोटबंदी के फैसले की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री से जुड़ी मुलाकात का जिक्र करते हुए नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।